
IND vs WI T20 Series: विंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाना है. तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा पीठ में तकलीफ के चलते पांच बॉल खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. ऐसे में रोहित शर्मा के चौथे मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (6 अगस्त) फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाना है. टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं निकोलस पूरन की अगुवाई वाली मेजबान विंडीज टीम इस सीरीज में बने रहना चाहेगी.
गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाली वाली टीम इंडिया ने तीसरे मैच में शानदार अंदाज में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी थी. उस मैच में भारत को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने 76 रन बनाकर उस जीत में अहम रोल निभाया था.
कप्तान रोहित का खेलना तय नहीं
तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा पीठ में ऐंठन के चलते पांच बॉल खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. रोहित ने बाद में अपनी इंजरी को लेकर कहा था, 'फिलहाल, यह ठीक है. हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा.' अब देखना होगा कि रोहित इस मुकाबले में भाग ले पाते हैं कि नहीं. वैसे भी आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर रोहित पूरी तरह फिट होने पर ही मैदान पर उतरना चाहेंगे. रोहित यदि चौथा टी20 नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.
श्रेयस-आवेश की फॉर्म चिंता का सबब
इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म भी चिंता का सबब बन चुका है. श्रेयस अय्यर टी20 में लगातार आउट ऑफ चल रहे हैं. साथ ही तेज गेंदबाज आवेश की जगह भी चौथे मुकाबले के लिए जांच के दायरे में हो सकती है. चूंकि हर्षल पटेल की पसली की चोट से जूझ रहे हैं ऐसे में आवेश को शायद एक और मौका मिल जाए. वैसे भारत आवेश की जगह एक स्पिन बॉलर को प्लेइंग इलेवन में चांस दे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.