
IND Vs WI T20 Match LIVE: टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-सूर्या की तेज शुरुआत
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का चौथा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है और अब उसकी नज़र सीरीज़ पर कब्जा करने की है.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है. भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में चौथा टी-20 मैच खेला जा रहा है. बारिश की वजह से मैच शुरू होने में कुछ देरी हुई, लेकिन यहां वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
लाइव स्कोर:
भारत ने इस मैच में कुल तीन बदलाव किए हैं और रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है.
🚨 Team Update 🚨 3⃣ changes for #TeamIndia as @IamSanjuSamson, @akshar2026 & @bishnoi0056 are named in the team. #WIvIND Follow the match ▶️ https://t.co/DNIFgqfRJ5 A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/BWPmuyZNf9
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.