IND Vs SA 4th T20I LIVE Score Update: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों ने रच दिया इतिहास... भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
AajTak
IND Vs SA 4th T20I LIVE Score Update: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. चौथा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
India Vs South Africa 4th T20I Match LIVE Score Update: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 284 रनों का टारगेट सेट किया.
संजू-तिलक के शतकों से बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा (36) ने ओपनिंग में 73 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर रिकॉर्ड 93 गेंदों पर नाबाद 210 रनों की साझेदारी कर डाली. संजू सैमसन ने 51 बॉल और तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जमाया.
संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की आतिशी पारी खेली. जबकि तिलक ने 47 गेंदों पर 120 रन जड़ दिए. संजू का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा, जो उन्होंने पिछले 5 मैचों में जमाए हैं. दूसरी ओर तिलक वर्मा का यह दूसरा शतक रहा. उन्होंने भी यह दोनों सेंचुरी इसी सीरीज में लगातार लगाई हैं. जबकि अफ्रीकी टीम के लिए एकमात्र विकेट लुथो सिपम्ला ने लिया.
टी20 इतिहास में पहली बार ICC फुल नेशन मेंबर टीमों के बीच में किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक साथ शतक जमाए हैं. यह इतिहास हो गया है. ओवरऑल इस फॉर्मेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है. दूसरा रिकॉर्ड भारतीय टीम ने इस मैच में 1 विकेट पर 283 रन बनाए. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2 अक्टूबर 2022 को 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे.
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (283/1, 20 ओवर)
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाने की अनूठी प्रतियोगिता चल रही है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर्रहमान लखवी को आजतक ने पाकिस्तानी सड़कों पर खुलेआम घूमते हुए कैद किया. लखवी, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ मिलिट्री कमांडर था, मुंबई हमले में 175 लोगों की मौत का जिम्मेदार था. उसे अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया हुआ है. देखें वीडियो सबूत के जरिये आजतक का बड़ा खुलासा. देखें वीडियो.