IND VS PAK T20 World Cup 2024 Match: अमेरिका के इस शहर में होगा भारत-पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला!
AajTak
IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कर सकता है. इस बार अमेरिका और वेस्ट इंडीज टूर्नामेंट के आयोजक हैं.
New York to host India v Pakistan clash in 2024 T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हो सकता है. यह टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होगा. क्रिकेट का यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके लॉन्ग आईलैंड में मौजूद स्टेडियम में हो सकता है.
न्यूज वेबसाइट गार्जियन के हवाले से यह खबर सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी द्वारा आज (15 दिसंबर) को वर्ल्ड कप शेड्यूल पर साइन होने हैं. उम्मीद है कि इस आयोजन से अमेरिका में भी क्रिकेट को पसंद करने वाले प्रवासी भारतीय व अन्य खूब लुत्फ उठा सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल में कुछ बदलाव संभव हैं, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप मैच कैरेबियाई मुल्कों में खेलेंगे.
बारबाडोस में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल? आईसीसी इंस्पेक्टर्स पिछले एक पखवाड़े से कैरेबियाई देशों में मौजूद वर्ल्ड कप वेन्यू का दौरा कर रहे हैं, यह इस सप्ताह गुयाना में समाप्त होगा. अपने निरीक्षण में इन इंस्पेकटर्स ने पाया कि कुछ सुधार और विस्तार अभी भी आवश्यक है, लेकिन उन्हें कोई बड़ी समस्या नहीं मिली है. फाइनल के लिए स्थान की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसके बारबाडोस में होने की संभावना है, जो 2007 में 50 ओवर के वनडे वर्ल्ड कप और 2010 टी20 इवेंट के फाइनल की मेजबानी कर चुका है.
New York to host India v Pakistan clash in 2024 T20 World Cup https://t.co/lOk0t7G9qH
अमेरिका में कहां होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच अमेरिका ने पुष्टि की है कि वे केवल तीन स्थानों, फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम और मैनहट्टन शहर से लगभग 25 मील दूर लॉन्ग आइलैंड पर आइजनहावर पार्क का उपयोग वर्ल्ड कप मैचों के लिए किया जाएगा. वहीं न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट के लिए एक अस्थायी, 34,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाया जाएगा. न्यूयॉर्क के नवीनतम जनगणना आंकड़ों के अनुसार लगभग 711,000 भारतीय और लगभग 100,000 पाकिस्तानी मूल के लोग यहां रहते हैं. इन 12 टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री 1. वेस्टइंडीज 2. अमेरिका 3. ऑस्ट्रेलिया 4. इंग्लैंड 5. भारत 6. नीदरलैंड्स 7. न्यूजीलैंड 8. पाकिस्तान 9. साउथ अफ्रीका 10. श्रीलंका 11. अफगानिस्तान 12. बांग्लादेश
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.