
Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: मैच का वक्त, मौसम का हाल...भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जुड़े इन सवालों के जवाब जरूर जान लें
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच छोटी दिवाली के दिन होने वाले मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. टीम इंडिया इस मिशन के लिए तैयार है और 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से जुड़ी अहम बातें आप जान लीजिए...
Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ हो गया है और अभी क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया 23 अक्टूबर यानी रविवार से अपने मिशन की शुरुआत करेगी. 15 साल से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतज़ार कर रही टीम इंडिया को इस बार काफी उम्मीदें हैं. भारत इस बार अपने मिशन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा. टीम इंडिया के इस मैच से जुड़े सभी सवालों का जवाब आप जान लीजिए, ताकि मैच देखने में कोई दिक्कत ना आए... भारत और पाकिस्तान का मैच कब होना है? 23 अक्टूबर 2022 को दोनों टीमें सुपर-12 में अपने मिशन की शुरुआत करेंगी. भारतीय समयानुसार, यह मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोपहर 1 बजे मैच के लिए टॉस होगा. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कहां भिड़ रही हैं? भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबर्न में हो रहा है. मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में करीब एक लाख लोगों के सामने दोनों टीमों के बीच यह महायुद्ध होगा.
क्लिक करें: मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़े रोहित शर्मा? ये फोटो देख कन्फ्यूज हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण कहां होगा? भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा. डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा.मेलबर्न में 23 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम? मौसम के लिहाज से देखें तो खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में घनघोर बारिश के आसार हैं. दिन में बारिश की संभावना 82 फीसदी है, जो शाम होते-होते 99 फीसदी तक पहुंच रही है. ऑस्ट्रेलिया टाइम के अनुसार, भारत का मैच शाम को ही होना है. इस दौरान मेलबर्न का तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. भारत-पाकिस्तान के टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड? भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 फॉर्मेट में 11 बार आमने-सामने आई हैं. इनमें से 8 मैच में भारत की जीत हुई है, जबकि तीन मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. भारत की जीत में वह मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए जीत हासिल की थी.
क्लिक करें: ...तो नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? मेलबर्न में सामने आ रही है ये बड़ी मुश्किल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.