Ind Vs Nz, Mayank Agarwal: मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल का कमाल, दोनों पारियों में कीवी बॉलर्स को धोया
AajTak
मयंक अग्रवाल का यह 16वां टेस्ट मैच रहा. अब तक उन्होंने 47.93 की औसत से 1294 रन बनाए. इस दौरान मयंक ने 4 शतक जमाए, जिसमें 2 डबल सेंचुरी भी शामिल हैं. साथ ही 5 बार फिफ्टी लगाई...
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल का जलवा रहा. उन्होंने दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया. पहली पारी में उन्होंने शतक जमाकर टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद दूसरी पारी में भी फिफ्टी लगाकार टीम को मैच में मजबूत किया. FIFTY!@mayankcricket's continues his great form into the second innings. Brings up a fine half-century. Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/jImbl6d9ki
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.