
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज करो या मरो का मैच, दूसरे टी-20 में ये बदलाव करेंगे हार्दिक पंड्या!
AajTak
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. पहले टी20 मुकाबलेे में हार झेेलने के बाद टीम इंडिया केे लिए यह मुकाबाला जीतना जरूरी है. सरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि हार्दिक पंड्या प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करते हैं या नहीं.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज (29 जनवरी) लखनऊ में खेला जाना है. रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 12 रनों से हरा दिया था. ऐसे में सीरीज में बने रहले के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा.
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम में अरसे बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है या नहीं. वैसे भी ओपनर ईशान किशन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ईशान किशन ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक पिछले साल 14 जून को लगाया था, जिसके बाद वह लगातार फ्लॉप होते आए हैं. ऐसे में पृथ्वी को प्लेइंग-11 में चांस मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.
क्लिक करें- ईशान किशन को टी20 से बाहर करने का आया टाइम? इस प्लेयर ने भी टीम को हराने में कसर नहीं छोड़ी
लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दीपक हुड्डा का फॉर्म भी बढ़िया नहीं रहा है और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है. जितेश शर्मा आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेल चुके हैं और वह ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. ओपनर शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
अर्शदीप को फिर मिल सकता है चांस
पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे और चार ओवर्स के स्पेल में पचास से ज्यादा रन लुटा दिए. इसके बावजूद दूसरे टी20 मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज पर हार्दिक पंड्या भरोसा जता सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने रांची टी20 में किफायती गेंदबाजी की और दोनों ने कुल मिलाकर तीन विकेट भी लिए थे. इसके चलते लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को फिर एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरी ओर कीवी टीम भी दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय जमीं पर सीरीज जीतना चाहेगी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.