Ind Vs Nz: श्रेयस अय्यर ने मारे लगातार दो छक्के, हक्के-बक्के रहे कैप्टन कोहली, Video
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेली. जब श्रेयस अय्यर ने लगातार दो छक्के मारे, तब विराट कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. रविवार यानी मैच के तीसरे दिन जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए, तब उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करनी शुरू कर दी. श्रेयस ने इस दौरान दो बॉल पर लगातार दो छक्के जड़े, जिसे देख कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए. दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी के 61वें ओवर में जब विलियम समरविल बॉलिंग करने आए, तब श्रेयस अय्यर ने उनपर धावा बोल दिया. ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़कर लगातार दो छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर के ये शॉट देखकर नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए और श्रेयस को सराहने लगे. Virat Kohli impressed with the sixes by Shreyas Iyer. pic.twitter.com/Ji1eC77Lkq IND vs NZ 2021, 2nd Test, Day 3: Shreyas Iyer Six https://t.co/NnfNkpVz8e
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.