
IND Vs ENG 3rd T20I Playing 11: तीसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान... भारतीय टीम से भिड़ेगी ये इंग्लिश टीम
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
IND Vs ENG 3rd T20I Playing 11: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें 2-0 से बढ़त भी बना ली है. दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे.
अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कल (28 जनवरी) खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.
तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लिश टीम इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच हार गई है. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. इन दो हार के बावजूद बटलर अपनी प्लेइंग-11 में बगैर बदलाव के ही मैदान में उतरेंगे.
राजकोट T20I के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.
राजकोट में अब तक एक ही मैच हारी टीम इंडिया

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.