
IND Vs ENG 3rd T20I Match: अंग्रेजों पर ऐतिहासिक 'पंजा' जमाने उतरेगी भारतीय टीम... राजकोट में शानदार है रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस घरेलू सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है. यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक 'पंजा' जमा देगी.
IND Vs ENG 3rd T20I Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर इस घरेलू सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक 'पंजा' जमा देगी. सूर्या ब्रिगेड ऐसा कर भी सकती है, क्योंकि भारतीय टीम का राजकोट के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है.
इंग्लैंड से 5वीं सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम
यहां ऐतिहासिक 'पंजा' मतलब लगातार 5वीं सीरीज जीत है. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. शुरुआती 4 सीरीज में से 3 इंग्लैंड जीता, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. इंग्लैंड जो सीरीज जीता है, वो सभी 1 ही मैच की सीरीज रही थीं.
मगर इसके बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच सभी सीरीज 3 या उससे ज्यादा मैचों की ही खेली गई हैं. साथ ही यह सभी सीरीज भारत ने ही जीती हैं. शुरुआती 4 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया है. अब दोनों टीमों के बीच कुल 9वीं सीरीज खेली जा रही है.
राजकोट में अब तक एक ही मैच हारी टीम इंडिया

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.