Ind Vs Eng: तीसरे मैच में भी भारत का पलड़ा भारी, जानिए इस मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड
Zee News
भारतीय टीम आज इंग्लैंड के सामने 1-0 की लीड के साथ बुलंद हौसले से उतरेगी. साथ ही इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है और वहां मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी. इससे पहले हुए दो मैचों में से 1 भारतीय टीम ने 157 रनों से अपना नाम कर लिया वहीं पहले मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में भारतीय टीम आज इंग्लैंड के सामने 1-0 की लीड के साथ बुलंद हौसले से उतरेगी. हैडिंग्ले में रहा भारत दबदबा आज होने वाला मुकाला हैडिंग्ले में खेला जाएगा. भारत इस टेस्ट में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, क्योंकि भारतीय टीम ने हैडिंग्ले के ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2002 में खेला था और उसे पारी और 46 रन से जीता था. इसके अलावा जून 1986 में इंग्लैंड को इस मैदान में 279 रन से हराया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?