Imran Khan ने किया COVID नियमों का उल्लंघन, Positive होने के बावजूद In-Person Meeting में हुए शामिल
Zee News
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें कोरोना संक्रमित इमरान खान बैठक करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इमरान और अन्य लोगों ने मास्क पहना हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया है, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर उनकी आलोचना हो रही है.
इस्लामाबाद: आम जनता को नियमों के पालन की सलाह देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) खुद COVID-19 नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पिछले हफ्ते इमरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे, इसके बावजूद उन्होंने गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से बैठक आयोजित की. इमरान की इस नासमझी का खुलासा खुद उनके सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज (Shibli Faraz) ने किया है. फराज ने बैठक की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें इमरान खान नजर आ रहे हैं. Prime minister with the media team today at Bani gala प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन पर पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल खड़ा हो गया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब नियम बनाने वाले ही उनका उल्लंघन करेंगे, तो फिर कोरोना से जंग कैसी लड़ी जाएगी? सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा है, ‘बानी गाला में आज मीडिया टीम के साथ प्रधानमंत्री’. इसमें कोरोना संक्रमित इमरान खान छह लोगों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इमरान और बैठक में शामिल लोगों ने मास्क पहना हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया हुआ है, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.More Related News