Important Puja tips: पूजा में क्यों जलाई जाती हैं अगरबत्ती-धूपबत्ती? जानिए कितना गहरा है भगवान से इसका संबंध
Zee News
पूजा-पाठ (Puja-Path) में जलाई जाने वाले अगरबत्ती और धूपबत्ती (Incense Sticks) पूरे माहौल को सुगंधमय और पवित्र कर देती हैं. इस सुगंध का भगवान से बहुत गहरा संबंध है.
नई दिल्ली: तकरीबन हर पूजा (Puja) में अगरबत्ती और धूपबत्ती जरूर जलाई जाती हैं. फिर चाहे यह पूजा मंदिर में की जा रही हो या घर में. बिना अगरबत्ती-धूपबत्ती के पूजा अधूरी रहती है. यहां तक कि गृहप्रवेश, उद्घाटन जैसे शुभ कामों में भी अगरबत्ती-धूपबत्ती का उपयोग होता है. लोग पवित्र नदियों के दर्शन करते समय दीपदान करने के साथ-साथ अगरबत्ती (Incense Sticks) लगाकर पूजा जरूर करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है.
अगरबत्ती-धूपबत्ती का उपयोग इनकी खुशबू (Fragrance) के कारण किया जाता है. ताकि पूजा-पाठ के दौरान माहौल सुगंधित रहे. माहौल से नकारात्मकता खत्म हो और उसकी जगह सकारात्मकता आए. अगरबत्ती-धूपबत्ती से फैलती सुगंध मन को शांति देती है और बहुत अच्छा महसूस कराती है. इससे व्यक्ति के मन में भी पवित्रता और शांति आती है. इसी के चलते अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने में कई तरह की जड़ी बूटियों और फूलों से निकले अर्क का इस्तेमाल किया जाता है.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.