IMD Rainfall Alert: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
AajTak
देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिवधियां दर्ज की जा रही हैं. कई इलाकों में बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर अभी जारी रहने वाला है. आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी.
देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. कई राज्यों में मॉनसून की ये बारिश अब आफत बन रही है. नई दिल्ली में जहां यमुना का स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अभी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों और सिक्किम में आज यानी 14 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
नई दिल्ली के मौसम का हाल नई दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि नई दिल्ली में आज यानी 14 जुलाई को हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज यहां गरज के साथ एक दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.
अन्य राज्यों का हाल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.