IMA और बाबा रामदेव के बीच टकराव बर्करार, एलोपैथी के खिलाफ 'बयानबाज़ी' का मामला पहुंचा थाना
Zee News
आईएमए ने इससे पहले वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को खत लिखकर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुवार को योग गुरु रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए एलोपैथी पर उनके मुबैयना तौर पर 'गुमराह कुन और गलत बयानी' को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की. IMA ने आईपी एस्टेट पुलिस थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा कि रामदेव ने कोविड-19 से मुत्तासिर मरीज़ो के इलाज के बारे में 'जानबूझकर और सोच समझकर झूठी, बेबुनियाद और अफसोसनाक जानकारी फैलाई.' दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है और जांच की जा रही है.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?