
ICC T20 World Cup 2024 Team India: 35 पार टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज... क्या अगले साल T-20 वर्ल्ड कप टीम में बना पाएंगे जगह?
AajTak
ICC T20 World Cup 2024 Updates: 19 नवंबर 2023 को टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. लेकिन, टीम इंडिया के फैन्स को एकबार मुस्कराने का मौका चंद दिनों बाद मिल सकता है. दरअसल, टीम इंडिया अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने उतरेगी. बड़ा सवाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर भी होगा, क्या BCCI उन्हें मौका देगी.
Team India in ICC T20 World Cup 2024: 'आप 10-10 गेम जीतकर यहां आएं हैं. ये तो होता रहता है. पूरा देश आप सबको देख रहा है. आप लोगों ने काफी मेहनत की है. बहुत अच्छा किया, आगे एक दूसरे को हिम्मत देते रहिए'. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीम इंडिया से कहे गए ड्रेसिंग रूम में कहे गए अल्फाज थे. ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप में हार के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अहमदाबाद में ड्रेसिंंग रूम में जाकर मुलाकात की.
उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी तमाम खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को हिम्मत दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस हार के बाद 140 करोड़ देशवासी भी गम में डूब गए और अब तक 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं.
अब किसी अगले आईसीसी टूर्नामेंट की बात की जाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा. जो 4 से 30 जून के बीच हो जाएगा. यह आज (22 नवंबर) से 195 दिनों बाद शुरू होगा. यानी टीम इंडिया एक बार फिर से इसे जीतने के लिए मेगा प्लान से उतरेगी. टीम इंडिया 2013 में जीती गई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन होगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर दो साल पर होता है. इस बार इसकी मेजबानी 4 जून से 30 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जानी है. खास बात यह है कि अमेरिका में खेले जाने वाला यह पहला आईसीसी वर्ल्ड कप होगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड है, जिसने 2022 में इसे जीता था. 2007 में सबसे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन समेत 30 प्लस के खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे, यह बड़ा सवाल होगा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर ये भी है कि टीम इंडिया के पास चंद दिनों में एक बार फिर से टी20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट, रोहित, अश्विन को मिलेगा मौका?

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.