
ICC Men’s Test Cricketer of the Year: टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान, चूक गए अश्विन, इस स्टार को मिला खिताब
AajTak
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) चुना गया है. उन्होंने इस रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है और खिताब अपने नाम किया है.
ICC Men’s Test Cricketer of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) चुना गया है. उन्होंने इस रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है और खिताब अपने नाम किया है. जो रूट ने साल 2021 में 15 टेस्ट मैच खेले और 6 शतकों के साथ कुल 1708 रन बनाए. भले ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर एशेज़ सीरीज़ को गंवा दिया हो, लेकिन जो रूट का बल्ला लगातार बोलता ही रहा. यही कारण है कि उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. ⭐️ Joe Root 🆚 Kyle Jamieson 🆚 Dimuth Karunaratne 🆚 Ravichandran Ashwin ⭐️ The winner of the 2021 ICC Men's Test Cricketer of the Year is revealed 👉 https://t.co/oH0YWiZpfI pic.twitter.com/IumWnZCb6R

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.