
ICC Awards 2021: Marais Erasmus को मिला साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब
AajTak
सोमवार को आईसीसी ने अंपायर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीकी अंपायर मराएस एरेसमस (Marais Erasmus) को अंपायर ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान करना लगातार जारी है. सोमवार को आईसीसी ने अंपायर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीकी अंपायर मराएस एरेसमस (Marais Erasmus) को अंपायर ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है. Marais Erasmus ने पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में अंपायरिंग की थी. ये तीसरी बार है, जब Marais Erasmus को अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है, इससे पहले वह 2016, 2017 में ये खिताब जीत चुके हैं. 🏅 Marais Erasmus, a member of the Elite Panel of ICC Umpires, is the 2021 ICC Umpire of the Year 👏 All the announced awards so far 👉 https://t.co/2SczDfXxGP pic.twitter.com/zaC0BSyMXf

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.