ICC टूर्नामेंट्स में Virat Kohli की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कैसा रहा है भारत का सफर
Zee News
दरअसल विराट एंड कंपनी ने आईसीसी (ICC) की हर टूर्नामेंट में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है लेकिन 'विराट सेना' एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. भारत के 2 प्रेक्टिस मैच को छोड़ दें तो पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई के स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 7 बजे से खेला जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच दिलचस्पी देखने को मिल रही है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कियादत में इससे पहले खेली गई ICC की टूर्नामेंट्स में क्या हालत रही है.
ICC Champions Trophy 2017 दरअसल विराट एंड कंपनी ने आईसीसी (ICC) की हर टूर्नामेंट में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है लेकिन 'विराट सेना' एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पहली आईसीसी टूर्नामेंट साल 2017 में "चेंपियंस ट्राफी" खेली थी. इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले पाकिस्तान के 124 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद सेमिफाइनल तक का सफर एक 'हटो बचो' की तरह किया था लेकिन फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान हो गया. इस मुकाबले में लोगों को उम्मीद थी कि भारत इस बार भी पाकिस्तान को पटखनी दे देगा लेकिन हुआ इसके उलट और भारत को पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा.