Hyundai लाएगी फ्यूचर की गाड़ियां; लागत में होंगी 50% कम, माइलेज देंगी दोगुना
AajTak
Hyundai Motor Group भविष्य में ऐसी गाड़ियां लाएगी जो पूरी तरह से ना सिर्फ इको-फ्रेंडली होंगी. बल्कि इनकी लागत 50% तक कम होगी और माइलेज ये अभी की गाड़ियों से दोगुना देंगी. जानें इनके बारे में...
दक्षिण कोरिया की Hyundai Motor कंपनी आने वाले सालों में ऐसी गाड़ियां लाएंगी जो लागत में 50% सस्ती होंगी. जबकि इसमें उपयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी मौजूदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लगभग दोगुना माइलेज देगी.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.