Home Redmedy: खाली पेट के करें इन पौधों की पत्तियों का सेवन, दूर होंगे सभी रोग
Zee News
Home Redmedy: अगर आपको मौसम बदलने के कारण ठंड लग गई है या फिर सिरदर्द हो रहा है या फिर एलर्जी और साइनस जैसी परेशानी है तो आपके लिए तुलसी की पत्तियां बहुत काम आ सकती हैं.
नई दिल्ली: उत्तर भारत के लगभग हर घर में तुलसी का पौधा लगा होता है और सुबह-शाम उसकी पूजा की जाती है. तुलसी के पौधे की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है और इसलिए ही इसे पवित्र पौधे की उपाधि दी गई है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा होता है, उस जगह सुख-समृद्धि का वास होता है.
ये तो बात हुई तुलसी के पौधे की धार्मिक मान्यता है कि लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की पत्तियों में ऐसी खूबियां छिपी होती हैं, जिनका सेवन सिर्फ कुछ रोगों को खत्म करने का काम करता है. जी हां, तुलसी की पत्तियों को सुबह खाली पेट चबाने से न सिर्फ आप कई बड़ी बीमारियों को दूर कर सकते हैं, बल्कि अपने शरीर को फिट भी रख सकते हैं.