![HMPV virus in India: चीन के बाद भारत पहुंचा HMPV वायरस, क्या कोरोना की तरह ही खतरनाक? लक्षण-सावधानी के साथ जानें भारत को कितना जोखिम!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677b679732148-hmpv-061809381-16x9.jpg)
HMPV virus in India: चीन के बाद भारत पहुंचा HMPV वायरस, क्या कोरोना की तरह ही खतरनाक? लक्षण-सावधानी के साथ जानें भारत को कितना जोखिम!
AajTak
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस चीन के कारण चीन में काफी चिताएं बढ़ गई हैं. अब यह वायरस बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में भी डिटेक्ट किया गया है. HMPV क्या है, कैसे फैलता है, लक्षण क्या हैं, इससे कैसे बचा जा सकता है, इन सबके बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
HMPV virus in India: कोविड-19 महामारी से दुनियाभर में लंबा लॉकडाउन लगा रहा और लाखों लोगों की मौत भी हुई. लगभग 4 साल बाद इस महामारी से उबरने के बाद चैन की सांस ली ही थी कि अब एक और वायरस ने दुनियाभर में चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल, रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन घातक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चार साल बाद एक और महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी का कारण एक वायरस है जिसका नाम है, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV).
इस वायरस के कारण कई देश इसके प्रसार पर निगरानी रख रहे हैं. दुनिया के साथ भारत ने भी इस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है. अब बेंगलुरु के अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है, 'हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. यह रिपोर्ट एक प्राइवेट हॉस्पिटल की है.'
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने HMPV पर चिंता जताई है जो एक रेस्पिरेट्री (श्वसन) वायरस है जो कई एशियाई देशों को प्रभावित कर रहा है. रॉयटर्स में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाल ही में पाए गए मामलों में राइनोवायरस और मानव मेटान्यूमोवायरस जैसे रोगाणु (pathogens) शामिल हैं. विशेष रूप से चीन के उत्तरी प्रांतों में 14 वर्ष से कम आयु के लोगों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.'
हालांकि, इस संक्रमण में वृद्धि की जांच की जा रही है क्योंकि अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और यह संक्रमण सर्दियों के मौसम में फैलने वाली सामान्य यानी श्वसन बीमारियों (सर्दी, खांसी, जुकाम) जैसा ही है. रिपोर्ट के अनुसार, HMPV इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे कई वायरस के साथ मिलकर तेजी से फैल सकता है.
ऐसे में सभी के लिए यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि आखिर यह वायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है. तो आइए विस्तार से जानते हैं.भारत में HMPV का मामला
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में HMPV के दो मामलों का पता लगाया है. इसके अलावा, ICMR और इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोग्राम (IDSP) नेटवर्क के वर्तमान आंकड़ों के आधार पर, देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों में कोई असामान्य उछाल नहीं आया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.