![HMPV In Kids: कोविड के दौरान पैदा हुए बच्चों में ये नया खतरा? HMPV फैला तो एक्सपर्ट जता रहे आशंका](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677d039b46f14-hmpv-virus-072112580-16x9.jpg)
HMPV In Kids: कोविड के दौरान पैदा हुए बच्चों में ये नया खतरा? HMPV फैला तो एक्सपर्ट जता रहे आशंका
AajTak
HMPV In Kids: चीन और भारत में बच्चों में मिले HMPV के मामलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व फील्ड पैंडेमिक एक्सपर्ट डॉ. अमिताव बनर्जी ने कहा, 'चीन में जो स्थिति इस समय है वह इम्युनिटी डेब्ट के कारण है.' अब सवाल उठता है कि आखिर यह इम्युनिटी डेब्ट क्या बला है? चलिए जानते हैं.
कोविड-19 का एक ऐसा नाम है, जिसे सुनकर आज भी लोगों के दिलों में खौफ घर कर जाता है. भारत समेत दुनिया भर में लाखों लोगों ने इस खौफनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवाई थी. यह बात बेशक लगभग 5 साल पुरानी हो गई है, लेकिन अपनों को खोने का दर्द लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है. कोविड में अपनों को खोने के दर्द से लोग अभी पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि दुनिया की दहलीज पर एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है, जिसका नाम ह्यूमन मेटा-न्यूमोवायरस (HMPV) है.
चीन में HMPV के चलते अफरातरी का माहौल है, तो भारत में भी अभी से इसको लेकर निगरानी शुरू कर दी है. यह वायरस कोविड-19 से इतर छोटे बच्चों पर अटैक कर रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस दो साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखा जा रहा है. बीते दिन भारत में बेंगलुरु के अस्पताल में महज आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया था. बेंगलुरु के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी HMPV के मामले देखने को मिल रहे हैं. भारत में इसके अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं.
बच्चों में देखने को मिल रहे ज्यादातर मामले
इसके लक्षण सामान्य जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं. यह मनु्ष्यों के फेफड़ों और श्वास नली में इंफेक्शन पैदा करता है, जिसके कारण सामान्य सर्दी या फ्लू जैसा होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण होना बेहद आम बात है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि छोटे बच्चे सर्दी-जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. ऐसे में बच्चों में इस वायरस का फैलना बहुत नॉर्मल है. भारत में ही नहीं, चीन में भी HMPV के ज्यादातर मामले बच्चों में देखे गए हैं.
चीन में बच्चों में मिले HMPV के मामलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व फील्ड पैंडेमिक एक्सपर्ट डॉ. अमिताव बनर्जी ने कहा, 'चीन में जो स्थिति इस समय है, वह इम्युनिटी डेब्ट के कारण है. यानी महामारी के दौरान कई बच्चे अपने शुरुआती महीनों में कई तरह के वायरस के संपर्क में नहीं आ पाए, और अब वे इनके खिलाफ इम्युनिटी के मामले में काफी संवेदनशील हैं.'
आइए जानते हैं 'इम्युनिटी कर्ज' के बारे में विस्तार से और इस टर्म को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है-
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.