Himachal-Jammu Kashmir में बादल फटने से भारी तबाही, Flash Flood से अब तक 17 लोगों की मौत
Zee News
हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) लोगों के लिए काल बन गया है और मुश्किल ये है कि आसमानी आफत से अभी राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अभी भी कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) लोगों के लिए काल बन गया है. अलग-अलग जगहों पर फ्लैश फ्लड की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गनीमत ये है कि वहां किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. मुश्किल ये है कि आसमानी आफत से अभी राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अभी भी कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. हिमाचल प्रदेश (Rain in Himachal Pradesh) में 36 घंटे का अलर्ट है तो वहीं दिल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के लौहाल-स्फीति में बादलों से आई तबाही की वजह से हालात भयावह हो गए. एक बरसाती नदी में सबकुछ शांत था. अचानक सैलाब आ गया और देखते ही देखते नदी में पानी उफनने लगा. लाहौल स्पीति में बुधवार को तोजिंग नाले में अचानक आई बाढ़ में 10 लोग बह गए. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि तीन लोगों की तलाश अभी जारी है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 40 दिनों में बाढ़ बारिश की वजह से 180 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News