Hero Xoom 125: हीरो ने लॉन्च किया नया स्कूटर 'जूम 125', मिलते हैं एडवांस फीचर्स और कीमत है इतनी
AajTak
Hero Xoom 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इन दोनों वेरिएंट को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है. इनमें कलर ऑप्शन और ब्रेकिंग के अलावा अन्य कोई अंतर नहीं है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa 125 जैसे मॉडलों से है.
Hero Xoom 125 Price & Features: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए स्कूटर Xoom 125 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें VX और ZX शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर डेली कम्यूटर के तौर पर सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है. नई Hero Xoom 125 की शुरुआती कीमत 86,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें कैसा है ये नया स्कूटर-
लुक और डिजाइन:
जैसा कि हमने बताया कि, Xoom 125 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. दोनों ही वेरिएंट एक ही तरह के स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज को शेयर करते हैं. इन दोनों स्कूटरों में केवल रंगों का फर्क है. जहां VX वेरिएंट दो कलर ऑप्शन (मैट स्टॉर्म ग्रे और मेटालिक टर्बो ब्लू) में आता है. वहीं टॉप ZX वेरिएंट में दो अतिरिक्त कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें मैट नियॉन लाइम और इन्फर्नो रेड शामिल हैं. इसके अलावा स्कूटर को स्पोर्टी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इसमें शार्प फ्रंट एप्रन, इंटिग्रेटेड LED लाइट्स, स्लीक साइड पैनल और पिछले हिस्से को भी स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है.
पावर और परफॉर्मेंस:
हीरो ज़ूम 125 में कंपनी ने 124.6 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है. जो 9.8PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि ये इंजन काफी स्मूथ है और बेहतर माइलेज देता है.
हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा रहा है. टॉप-एंड ZX वैरिएंट में आगे की तरफ़ पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि बेस VX वैरिएंट में रेगुलर डिस्क ब्रेक दिया गया है.
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे और गर्दन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं लेकिन आजकल की खराब जीवनशैली, खानपान, पोषण की कमी और तनाव की वजह से कई लोगों को कम उम्र में भी झुर्रियों और फाइन लाइंस की शिकायत होने लगी है. ऐसे में अगर आपको भी अपने चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आ रहे हैं तो यहां हम आपके इससे छुटकारा पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
महाकुंभ में इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नागा साध्वी बनने के लिए दीक्षा लेने जा रही हैं. प्रयागराज में 200 से अधिक महिलाएं नागा सन्यासी बनने के लिए दीक्षा लेंगी. महाकुंभ में मौजूद संतो ने बताया कि नागा साध्वी बनने के लिए महिलाओं को मुंडन कराने के साथ ही कई तरह की प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है.
मेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है.
Donald Trump big announcement : डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है और भारत में यह ऐप पहले से बैन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 8 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. ये संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है, जिससे संगम घाट पर एक अद्भुत दृश्य बन रहा है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कतार टूट नहीं रही है. हर श्रद्धालु का उद्देश्य संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना है और यही कारण है कि संगम पर लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है.
2022 के बाद से एआई की दुनिया बहुत बदल गई है, ओपनएआई के चैटजीपीटी के बाद कंपनियां अपने अपने एआई चैटबॉट्स को लॉन्च करने लगी. और इस साल के तीसरे हफ्ते भी कई कमाल के एआई फीचर्स लॉन्च हुए, इनमें linkedin के एआई फीचर से लेकर adobe का firefly bulk create feature शामिल है. जानें इन सभी एआई अपडेट्स के बारे में.