Hero ने लॉन्च की Xtreme सीरीज की नई बाइक, इसके फीचर्स के दीवाने हो जाएंगे आप!
AajTak
Hero Motocorp ने नई Xtreme 160R Stealth 2.0 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,29,738 रुपये निर्धारित की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस 163cc के BS-VI एयर कूल्ड इंजन वाली बाइक की बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) में अपनी नई बाइक लॉन्च की ही. कंपनी की ये बाइक एक्सट्रीम 160R स्टील्थ 2.0 एडिशन (Xtreme 160R Stealth 2.0) कई शानदार फीचर्स के साथ पेश की गई है. इनमें सबसे खास फीचर की बात करें तो वो है इसका अलर्ट सिस्टम. इसमें दिया गया जियो फेंस अलर्ट बाइक के रेंज से बाहर जाने, गिरने या फिर स्पीड बढ़ाने पर नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट करेगा.
बाइक की हर जानकारी फोन पर Xtreme 160R Stealth 2.0 के अलर्ट फीचर पर विस्तार से नजर डालें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जो सीधे हीरो कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप से जुड़कर काम करती है. यह फीचर टो अवे अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, पार्किंग लोकेशन अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट और टॉपल अलर्ट से संबंधित नोटिफिकेशन देने का काम करता है. साफ शब्दों में कहें तो अगर आप बाइक को ज्यादा तेज चलाते हैं, या फिर आपकी बाइक निर्धारित रेंज से बाहर निकलती है तो आपके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा.
ऐसे काम करेंगे अलर्ट फीचर अलग-अलग तरह के सबसे जरूरी अलर्ट की बात करें तो इसमें दिया गया Speed Alert फीचर आपके द्वारा सेट की गई स्पीड से ज्यादा गति होने पर आपके स्मार्टफोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा. दूसरा बड़ा फीचर है Topple Alert फीचर जो आपकी बाइक के गिरने या दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में नोटिफिकेशन भेजने का काम करेगा. इसके अलावा Geo Fence Alert का काम ये होगा कि अगर बाइक किसी एक जगह से दूसरी जगह या फिर आपके द्वारा तय की गई रेंज से बाहर निकलेगी तो आपके फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा.
एयर कूल्ड इंजन दिया गया bikewale.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Hero ने नई Xtreme 160R Stealth 2.0 बाइक में 163cc का BS-VI एयर कूल्ड इंजन दिया है. यह 6500 rpm पर 15.2PS का पावर आउटपुट देता है, जबकि 14nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन XSens टेक्नोलॉजी और एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ है और जबर्दस्त परफॉरमेंस देता है.
कंपनी ने इतनी कीमत तय की कंपनी ने नई स्टील्थ और स्मार्ट बाइक पर स्टाइल अपग्रेड करते हुए नई पेंट थीम दी है. यह टेलिस्कोपिक फोर्क्स, फ्रेम और पिलियन ग्रिप पर लाल हाइलाइट के साथ आती है. हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है. कीमत की बात करें तो इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,29,738 रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक, नई Hero Xtreme 160R Stealth 2.0 की बुकिंग पूरे देश में शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.