Heat Wave Updates: ओडिशा में गर्मी और लू बनी जानलेवा, हीट स्ट्रोक से अब तक 41 लोगों की मौत
AajTak
ओडिशा में लू और गर्मी जानलेवा बन चुकी है. राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब तक हीट स्ट्रोक से करीब 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 73 अन्य मामलों की जांच अटकी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई है.
ओडिशा में इस साल भयंकर गर्मी पड़ रही है. राज्य में लू का कहर इतना खतरनाक है कि हीट स्ट्रोक की वजह से अब तक करीब 41 लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस गर्मी में ओडिशा में सनस्ट्रोक से लगभग 41 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि 73 अन्य मामलों की जांच अटकी हुई है. वहीं, कथित तौर पर ओडिशा में सनस्ट्रोक से अब तक 159 मौतों के मामले सामने आए हैं. ओडिशा में हीट स्ट्रोक से हुई 41 मौतें विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने बताया कि 159 मौतों में से 41 की पुष्टि गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण हुई है, जबकि 45 मौतें सनस्ट्रोक के कारण नहीं हुई हैं. वहीं, 73 मामलों की जांच अभी लंबित है. एसआरसी ने बताया कि पिछली तीन मौतों में विभिन्न जिलों से आठ संदिग्ध मौतें दर्ज की गई हैं. इन मौतों के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. वहीं, राज्य सरकार ने जिलों से अनुग्रह राशि की मंजूरी के लिए हर संदिग्ध सनस्ट्रोक मौत का पोस्टमार्टम कराने को कहा है.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी, प्रयागराज में 47 डिग्री पारा! अगले 3 दिन लू का रेड अलर्ट जारी
अधिकारियों का कहना है कि हर मौत का सही कारण का पता लगाने के लिए स्थानीय राजस्व अधिकारी और स्थानीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त जांच भी की जानी चाहिए. ओडिशा में अधिकांश स्थानों पर लू की स्थिति के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है.
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य में 20 स्थानों पर सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. पश्चिमी ओडिशा का नुआपाड़ा शहर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बौध (42.8), परलाखेमुंडी (42.4), बोलनगीर (42.2) और बारीपदा (42) भी काफी गर्म रहे.
दिल्ली-यूपी में लू का खतरनाक टॉर्चर, महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देशभर का मौसम
आज 11 जून को भी बालासोर, जगतसिंहपुर, नयागढ़, खुर्दा, नुआपाड़ा, बोलनगीर, गजपति, गंजम, बौध और झारसुगुड़ा जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा आज भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.