HDFC Bank के शेयर होल्डर्स की मौज... 5 दिन में छापे 78000 करोड़ रुपये, LIC का भी धमाल
AajTak
Top-10 Firms Market Cap: देश की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से छह की मार्केट वैल्यू में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गई और सबसे ज्यादा घाटा रिलायंस (Reliance) शेयर होल्डर्स को हुआ. वहीं HDFC Bank सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ.
शेयर बाजार (Share Market) में बीते सप्ताह खासी उथल-पुथल देखने को मिली थी और इसका असर सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर दिखाई दिया. दस में से छह कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चार कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आया है. इस बीच सबसे ज्यादा फायदे में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में पैसे लगाने वाले रहे हैं. बैंक के निवेशकों ने महज 5 दिन में ही 78000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.
रिलायंस समेत 6 कंपनियों को तगड़ा घाटा बीते सप्ताह शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्टेड देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन संयुक्त रूप से 78,127.48 करोड़ रुपये तक घट गया. इनमें एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) शामिल है, जिनका मार्केट कैप कम हुआ है. हालांकि, चार कंपनियों की वैल्यू बढ़ी है और इसमें HDFC Bank टॉप गेनर साबित हुआ है.
HDFC Bank के निवेशकों की जोरदार कमाई एक ओर जहां रिलायंस जैसे कंपनियों के निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों की दौलत में इन पांच कारोबारी दिनों में 76,880.74 करोड़ रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 11.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को HDFC Bank Share 1.47 फीसदी की उछाल के साथ 1550.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
LIC से SBI तक ने कराया फायदा पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 फर्मों में शामिल जिन चार कंपनियों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को फायदा हुआ है, उनमें एचडीएफसी बैंक के अलावा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी शामिल है. LIC Market Cap 49,208.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6.28 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू में 34,733.64 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई और TCS Market Cap 14.40 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के निवेशकों की दौलत 10,486.42 करोड़ बढ़ी है और बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.81 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
इन 6 कंपनियों के निवेशकों को नुकसान अब बात करते हैं उन कंपनियों की जिनके मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
कंपनी गिरावट (करोड़ रुपये में) मार्केट कैपिटल रिलायंस 38,462.95 करोड़ रुपये 19.75 लाख करोड़ रुपये भारती एयरटेल 21,206.58 करोड़ रुपये 7.06 लाख करोड़ रुपये आईसीआईसीआई बैंक 9,458.25 करोड़ रुपये 7.61 लाख करोड़ रुपये इंफोसिस 7,996.54 करोड़ रुपये 6.14 लाख करोड़ रुपये आईटीसी 873.93 करोड़ रुपये 5.34 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान यूनिलीवर 129.23 करोड़ रुपये 5.32 लाख करोड़ रुपये
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.