HDFC Bank के शेयरों में लगातार 9वें दिन गिरावट, HDFC limited टॉप-10 से बाहर
AajTak
HDFC Bank Share Fall: 19 अप्रैल को लगातार 9वें कारोबारी दिन दोनों शेयरों में गिरावट देखने को मिली. HDFC Bank और HDFC Ltd अपने मर्जर योजना के ऐलान के बाद अब तक अपने हाई से 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
इसी महीने के पहले हफ्ते यानी 4 अप्रैल को देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank में सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC Ltd) का विलय को लेकर ऐलान हुआ था. विलय की खबर से इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी.
इस विलय प्रस्ताव को दोनों कंपनियों के बोर्ड ने अलग-अलग हुई बैठकों में भी मंजूरी दे चुकी है. भारतीय बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में इसे अब तक का सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है. जिस दिन ये खबरें आई, उस दिन दोनों कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई थी. लेकिन उसके बाद से लगातार गिरावट जारी है. बता दें, 4 अप्रैल को HDFC ने ऐलान किया था कि वह HDFC बैंक के साथ अपने परिचालन का विलय कर देगी. शेयर एक्सचेंज रेश्यो के तहत HDFC लिमिटेड के 25 शेयरों के बदले में HDFC Bank के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे.
निवेशक संकट में
अब HDFC Bank और HDFC लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट से निवेशक उधेड़बुन में हैं. मंगलवार यानी 19 अप्रैल को लगातार 9वें कारोबारी दिन दोनों शेयरों में गिरावट देखने को मिली. HDFC Bank और HDFC Ltd अपने मर्जर योजना के ऐलान के बाद अब तक अपने हाई से 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
मंगलवार को कारोबार के अंत में HDFC Bank के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1335 रुपये बंद हुआ. वहीं HDFC लिमिटेड के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2121 रुपये पर बंद हुआ. यही नहीं, इस गिरावट की वजह से दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. HDFC लिमिटेड के मार्केट कैप में गिरावट की वजह से कंपनी टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है.
एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में लगभग 12.24 फीसदी टूट चुके हैं, जबकि HDFC बैंक के शेयर 4 फीसदी गिरे हैं. वहीं इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 20 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.