Hat Trick Minister! मोदी के खास, लगातार तीन बार जीत चुके चुनाव... जानें- कौन हैं जितेंद्र सिंह जो बने मंत्री
AajTak
2019 की मोदी कैबिनेट में डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री का पद भी संभाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. इस दौरान शपथ लेने वालों में डॉ. जितेंद्र सिंह भी हैं. जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत हासिल की थी. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के लाल सिंह को 1.24 लाख से अधिक वोटों से हराया था. वह इससे पहले 2014 और 2019 में भी इसी सीट से जीत चुके है.
जितेंद्र सिंह 2014 और 2019 में भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे. 67 साल के जितेंद्र के पास इन दोनों कार्यकाल में अलग-अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी रही है.
2019 की मोदी कैबिनेट में डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री का पद भी संभाला है.
जितेंद्र सिंह ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भी उधमपुर सीट से ही जीत दर्ज की थी. इस तरह वह इस बार उधमपुर सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. 2014 में उन्होंने इस सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हरा चुके हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को मात दी थी.
कौन हैं डॉ. जितेंद्र सिंह?
जितेंद्र सिंह का जन्म जम्मू के हिंदू डोगरा राजपूत परिवार में छह नवंबर 1956 को हुआ था. उनके परिवार का ताल्लुक डोडा जिले के मरमट क्षेत्र से है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.