Haryana: फरीदाबाद का अलफलाह मेडिकल कॉलेज लूट पर उतारू, छात्रों ने की हड़ताल
AajTak
कॉलेज प्रबंधन के रवैए से नाराज होकर कॉलेज में हड़ताल कर दी है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से लूट पर उतारू है. पढ़ाई के लिए सुविधाएं देने के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है. अक्टूबर की ड्यू फीस अभी से मांगी जा रही है. वहीं, आईसीयू में पूरी फैसिलटीज नहीं हैं. छात्र यहां क्या सीखेंगे.
फरीदाबाद के अलफलाह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन के रवैए से नाराज होकर कॉलेज में हड़ताल कर दी है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से लूट पर उतारू है और पढ़ाई के लिए सुविधाएं देने के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है.
हड़ताल का रहे कॉलेज के छात्र ने नाम न छापने के अनुरोध पर ‘आजतक’ से बात करते हुए बताया कि उन्होंने सन 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. उनका कोर्स साढ़े चार साल का था, इसके बाद उन्हें 1 साल इंटर्नशिप करनी थी. करीब 2 महीने से वह इंटर्नशिप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: चुनावी सभा में अश्लील डांस, BJP प्रत्याशी गुर्जर के पक्ष में रखी थी सभा, वीडियो वायरल
छात्रों को नहीं दिया जा रहा पूरा स्टाइपेंड
नियमानुसार इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को 17,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाना चाहिए, जबकि उन्हें केवल 12,000 रुपए स्टाइपेंड दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिवर्ष उनसे 14.25 लाख रुपए की फीस ली गई है. इसके बावजूद उनके साथ यह व्यवहार किया जा रहा है.
एक छात्र ने यह भी बताया कि साल 2019 में एडमिशन लेने के बाद जब 2020 में कोविड लॉकडाउन शुरू हो गया, तो उसे समय करीब 9 महीने तक छात्र कॉलेज नहीं आए. इस दौरान हॉस्टल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. फिर साल 2021 में जब लॉकडाउन लगा, तब भी करीब 4 महीने छात्र हॉस्टल में नहीं रहे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.