Hardik Pandya T20: एमएस धोनी की राह चले कैप्टन हार्दिक पंड्या, ट्रॉफी पकड़ते ही उमरान मलिक को थमाई
AajTak
कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया को 2-0 से जीत मिली है. हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद ट्रॉफी अपने पास नहीं रखी और युवा उमरान मलिक को सौंप दी.
आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ जीत कमाल कर दिया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की जीत यादगार रही, जहां अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए. लेकिन सीरीज़ पर कब्जा जमाने के बाद जब कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. दरअसल, 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद जब टीम इंडिया को ट्रॉफी मिली. तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने उसे रिसीव किया, लेकिन ट्रॉफी रिसीव करते ही उन्होंने टीम के सबसे युवा और नए प्लेयर उमरान मलिक को इसे थमा दिया. उमरान मलिक ने ही बाद में ट्रॉफी के साथ पोज़ दिए.
आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले उमरान मलिक को इसी सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका मिला. दूसरे टी-20 में जब आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत थी, तब उमरान मलिक ने ही वो ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिला दी. ऐसे में उमरान मलिक को फुल कॉन्फिडेंस देने के लिए हार्दिक पंड्या ने ऐसा किया.
MS Dhoni to Virat Kohli to Rohit Sharma and now Hardik Pandya - Everyone carries a custom, to giving winning trophy a youngster. pic.twitter.com/hA130zLiHH
बता दें कि इस प्रथा की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही की थी, जब वह कोई भी ट्रॉफी जीतते थे अक्सर टीम के सबसे युवा प्लेयर को तुरंत ट्रॉफी थमा देते थे और खुद साइड हो जाते थे. एमएस धोनी के बाद विराट कोहली और अब रोहित शर्मा ने इस चलन को आगे बढ़ाया, अब हार्दिक पंड्या ने भी ऐसा ही किया है.
सीनियर प्लेयर्स को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ में आराम दिया गया, ऐसे में हार्दिक पंड्या को दो मैच के लिए कप्तान बनाया गया. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी कप्तान बनाए जा सकते हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.