
Hardik Pandya T20: एमएस धोनी की राह चले कैप्टन हार्दिक पंड्या, ट्रॉफी पकड़ते ही उमरान मलिक को थमाई
AajTak
कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया को 2-0 से जीत मिली है. हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद ट्रॉफी अपने पास नहीं रखी और युवा उमरान मलिक को सौंप दी.
आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ जीत कमाल कर दिया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की जीत यादगार रही, जहां अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए. लेकिन सीरीज़ पर कब्जा जमाने के बाद जब कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. दरअसल, 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद जब टीम इंडिया को ट्रॉफी मिली. तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने उसे रिसीव किया, लेकिन ट्रॉफी रिसीव करते ही उन्होंने टीम के सबसे युवा और नए प्लेयर उमरान मलिक को इसे थमा दिया. उमरान मलिक ने ही बाद में ट्रॉफी के साथ पोज़ दिए.
आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले उमरान मलिक को इसी सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका मिला. दूसरे टी-20 में जब आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत थी, तब उमरान मलिक ने ही वो ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिला दी. ऐसे में उमरान मलिक को फुल कॉन्फिडेंस देने के लिए हार्दिक पंड्या ने ऐसा किया.
MS Dhoni to Virat Kohli to Rohit Sharma and now Hardik Pandya - Everyone carries a custom, to giving winning trophy a youngster. pic.twitter.com/hA130zLiHH
बता दें कि इस प्रथा की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही की थी, जब वह कोई भी ट्रॉफी जीतते थे अक्सर टीम के सबसे युवा प्लेयर को तुरंत ट्रॉफी थमा देते थे और खुद साइड हो जाते थे. एमएस धोनी के बाद विराट कोहली और अब रोहित शर्मा ने इस चलन को आगे बढ़ाया, अब हार्दिक पंड्या ने भी ऐसा ही किया है.
सीनियर प्लेयर्स को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ में आराम दिया गया, ऐसे में हार्दिक पंड्या को दो मैच के लिए कप्तान बनाया गया. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी कप्तान बनाए जा सकते हैं.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.