
Harbhajan Singh: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में सबकुछ ठीक नहीं! अब हरभजन सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
AajTak
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अध्यक्ष गुलजारिंदर चहल पर बड़ा आरोप लगाया है. हरभजन ने एसोसएशन को पत्र लिखकर चहल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील है. गौरतलब है कि हाल ही में गुलजारिंदर चहल पर हितों के टकराव का भी आरोप लगा था.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अध्यक्ष गुलजारिंदर चहल पर अवैध गतिविधियों (illegal activities) का आरोप लगाया है. हरभजन ने एसोसएशन को पत्र लिखकर चहल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है. गौरतलब है कि हाल ही में गुलजारिंदर चहल पर हितों के टकराव का भी आरोप लगा था. एक जिला इकाई के प्रमुख ने लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदरजीत सिंह के समक्ष उनकी शिकायत भी की है.
हरभजन ने लिखा, ' पिछले हफ्ते या दस दिनों से मुझे पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में पीसीए के अंदर क बहुत सारी अवैध गतिविधियां हो रही हैं जो पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की स्पिरिट के खिलाफ है. मुझे पता चला है कि इस संबंध में लोकपाल के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है.'
अध्यक्ष सभी फैसले खुद ले रहे: भज्जी
हरभजन का कहना है कि पीसीए करीब 150 सदस्यों को शामिल करने की कोशिश कर रहा है, जो वोट देने के भी योग्य होंगे. हरभजन का आरोप है कि ये सब चीजें उनके वाणिज्य दूतावास या एपेक्स काउंसिल की सहमति के बिना की जा रही हैं. हरभजन ने लिखा, 'ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशानिर्देशों और खेल निकायों के पारदर्शिता के खिलाफ हैं. अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए वे (अध्यक्ष) पीसीए की औपचारिक बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं और सभी निर्णय स्वयं ले रहे हैं, जो उनकी स्वार्थी मानसिकता को दर्शाता है.'
राज्यसभा सांसद हैं भज्जी
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. वह क्रिकेट से जुड़े जुड़े मसलों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं. यही नहीं भज्जी राजनीति में भी उतर चुके हैं और वह इसी साल आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.