Gurugram: पति ने डॉक्टर पत्नी की जासूसी के लिए उसकी कार में लगवा दिया GPRS, केस दर्ज
Zee News
हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पति पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला थाने तक पहुंच गया. महिला (Women) डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पति और ससुर ने जासूसी करने के लिए उसकी गाड़ी में GPRS सिस्टम लगा दिया.
नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पति पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला थाने तक पहुंच गया. महिला (Women) डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पति और ससुर ने जासूसी करने के लिए उसकी गाड़ी में GPRS सिस्टम लगा दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक महिला डॉक्टर ने 26 सितंबर को थाने में अपनी शिकायत दी. महिला (Women) डॉक्टर ने कहा कि आपसी मतभेद के चलते अपने पति से अलग रह रही है. वह 26 सितंबर को एक मरीज देखने के लिए सेक्टर 69 जा रही थी. उसी दौरान गाड़ी चलाते वक्त वह स्टेयरिंग के नीचे वाली खाली जगह पर अपना मोबाइल रख रही थी. तभी उसका मोबाइल गाड़ी में नीचे गिर गया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?