Gujarat: हार्दिक पटेल के पिता की पुण्यतिथि में BJP नेताओं को भी न्योता, भगवत गीता भेंट करेंगे
AajTak
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल का कोरोना की वजह से पिछले साल निधन हो गया था. तब हार्दिक कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं कर पाए थे. इस साल उन्होंने पहली पुण्यतिथि पर पैतृक घर विरमगांव में पूजा का कार्यक्रम रखा है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और यहां राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बीच, खबर है कि हार्दिक पटेल के पिता का पहली पुण्यतिथि पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को पूजा में शामिल होने का न्योता दिया गया है. श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं को पिता की याद में श्रीमद्भगवद गीता और पिता की तस्वीर भेंट की जाएगी.
बताते चलें कि हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल का कोरोना की वजह से पिछले साल निधन हो गया था. तब हार्दिक कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्होंने इस साल पहली पुण्यतिथि पर पैतृक घर विरमगांव में पूजा का कार्यक्रम रखा है. यहां रामधुन के साथ सुंदरकांड का पाठ और गुरुवानी भी की जाएगी. कार्यक्रम में गुजरात कांग्रेस के नेताओं समेत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी न्योता दिया है.
कांग्रेस नेताओं को भी किया गया आमंत्रित
दिलचस्प यह है कि हार्दिक पटेल हाल में कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप से नाराज चल रहे हैं. जबकि बीजेपी की तारीफ करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. इसी बीच चर्चा चल रही है कि हार्दिक पटेल जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. हालांकि, हार्दिक ने इस बात इनकार से किया है. हार्दिक ने पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में कांग्रेस के अलावा बीजेपी के नेताओं को भी न्यौता दिया है. माना जा रहा है कि जिस में हार्दिक पटेल के जरिए कहीं ना कहीं राजनैतिक प्रयोग भी किए जा रहे हैं. हार्दिक इस समय गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
पिता की तस्वीर के साथ देंगे श्रीमद्भगवद गीता
अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी भी हार्दिक पटेल को लिए नरम रुख अपना रही है या उनका चुनाव से पहले स्वागत करने के लिए तैयार है. इधर, हार्दिक पटेल की ओर से कहा गया है कि ये उनके पिता की पुण्यतिथि का कार्यक्रम है. जिन लोगों ने पिता के निधन पर फोन करके सांत्वना दी थी, उन सभी लोगों को इस पूजा में शामिल होने का न्यौता भेजा गया है. हार्दिक पटेल ने श्रीमद्भगवद गीता के साथ पिता की तस्वीर तैयार करवाई है. जिसे वे बतौर पिता की याद में यहां आने वाले हर एक मेहमान को भेंट करेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.