GST Slab Rejig: जीएसटी पर भी पड़ गई महंगाई की मार, फिलहाल स्लैब में नहीं होगा कोई बदलाव
AajTak
जीएसटी के बारे में अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल (GST Council) करती है. हालांकि लंबे अंतराल से काउंसिल की बैठक नहीं हुई है. जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक पिछले साल सितंबर में लखनऊ में हुई थी. सूत्रों का मानना है कि काउंसिल की बैठक को अब और टालना संभव नहीं है.
भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची महंगाई (Record High Inflation) की मार से सिर्फ आम लोग ही प्रभावित नहीं हो रहे हैं. अब महंगाई सरकार के फैसलों पर असर डालने लगी है और इसके कारण जीएसटी के स्लैब (GST Slab Rejig) व दरों में बदलाव (GST Rate Rationalisation) की योजना को बाद के लिए टाल दिया गया है. ऐसे समय में जब चीजों की कीमतें पहले से ही आसमान पर हैं, केंद्र व राज्य सरकारें टैक्स की दरों (GST Tax Rate) में कोई बदलाव कर नया रिस्क नहीं लेना चाहती हैं.
कीमतों पर असर डाल रहे बाहरी फैक्टर
दरअसल पहले तो महामारी (Covid-19) ने दुनिया भर को प्रभावित किया. उसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई (Russia-Ukraine War) ने हालात बदतर बना दिया. इसके चलते अनाजों की कमी हो रही है और इनकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं. ये बाहरी फैक्टर चीजों की कमी और महंगाई को प्रभावित कर रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में प्रस्तावित बदलाव को फिलहाल के लिए टालने का फैसला लिया है.
सितंबर के बाद नहीं हुई काउंसिल की बैठक
जीएसटी के बारे में अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल (GST Council) करती है. हालांकि लंबे अंतराल से काउंसिल की बैठक नहीं हुई है. जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक पिछले साल सितंबर में लखनऊ में हुई थी. सूत्रों का मानना है कि काउंसिल की बैठक को अब और टालना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है और बैठक को इसके बाद के लिए टाला नहीं जा सकता है. एक सूत्र ने कहा कि जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जीएसटी काउंसिल की बैठक की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अगले महीने हो सकती है काउंसिल की बैठक
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.