Google पर फ्रांस ने ठोका 1953 करोड़ का जुर्माना, 'पॉवर' का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
Zee News
Google पर फ्रांस ने मोटा फाइन ठोका है. ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में एडवरटाइजिंग पॉवर का गलत इस्तेमाल करने के लिए 22 करोड़ यूरो यानी करीब 1953 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
पेरिस: फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. फ्रांस ने गूगल पर ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मार्केट में 'डोमिनेटिंग पोजीशन' यानी एडवरटाइजिंग पॉवर का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है. फ्रांस के मार्केट कंपटीशन रेगुलेटर (Market Competition Regulator) ने एक बयान में कहा कि गूगल के तौर तरीके खासतौर पर गंभीर हैं क्योंकि वे कुछ बाजारों में उसके कंपटीटर और मोबाइल साइट्स के पब्लिशर और एप्लिकेशन यूनिट्स को दंडित करते हैं.More Related News