
Gold Return: मुसीबत का सहारा होता था सोना, लेकिन अब बनाकर दे रहा है मोटा पैसा भी!
AajTak
भारत में सोने के भाव की बात करें तो सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत करीब 87,860 रुपये है. जबकि साल 2024 में सोने का भाव करीब 77500 रुपये था. यानी साल 2025 में सोने की कीमतों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है.
कहा जाता है कि सोना मुसीबत का सहारा होता है, लेकिन अब सोना बहुत सारा पैसा बनाकर भी देता है. दरअसल, इस साल गोल्ड (Gold) ने रिटर्न देने के मामले में निवेश के तमाम विकल्पों को पीछे छोड़ दिया है. 2025 के शुरुआती 45 दिनों में सोने का प्रदर्शन शेयर बाजार ही नहीं, बिटकॉइन से भी बेहतर रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गोल्ड से मुनाफा मिलने का ये दौर आगे भी जारी रह सकता है.
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में सोना अब तक 11 फीसदी तक महंगा हो चुका है और अब गोल्ड की कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर की तरफ बढ़ रही है, जो पहली तिमाही में 3 हजार 80 डॉलर प्रति औंस के पार निकल सकती है.
भारत में सोने का भाव
सोने की कीमतों में ये तेजी अमेरिका में ट्रेड टैरिफ बढ़ने की वजह से होने का अनुमान जताया जा रहा है. माना जा रहा है कि जिस तरह से ट्रेड टैरिफ में इजाफा निवेशकों के बीच अस्थिरता को बढ़ा रहा है, उसे देखते हुए इंवेस्टर्स का रुझान सेफ हेवन असेट यानी सोने की तरफ बढ़ रहा है.
गोल्ड के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2025 में स्पॉट गोल्ड का रेट 2 हजार 943 डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है. कोमेक्स गोल्ड भी 2 हजार 968 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर जा चुका है. लंदन, स्विट्जरलैंड और एशिया में फिजिकल गोल्ड की मांग में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है.
अगर भारत में सोने के भाव की बात करें तो सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत करीब 87,860 रुपये है. जबकि साल 2024 में सोने का भाव करीब 77500 रुपये था. यानी साल 2025 में सोने की कीमतों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.