
Gold Rate: सोना खरीदने का है प्लान... तो पहले जान लें नए साल में कितना बदला 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
AajTak
Gold Rate Weekly Update: नए साल की शुरुआत में सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिली है. अगर आप Gold खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इसकी लेटेस्ट कीमत जान लेना बेहद जरूरी है.
बीते साल 2024 में सोने की कीमतों (Gold Rates) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आसमान पर पहुंची कीमतें मोदी 3.0 के पहले बजट में कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद धड़ाम हुईं, तो फिर अचानक इनमें जोरदार उछाल देखने को मिला. अब New Year 2025 शुरू हो गया है और नए साल के पहले हफ्ते में भी सोने के भाव में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अगर आप सोना खरीदने (Buy Gold) का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले हफ्तेभर में इसकी कीमतों हुए बदलाव पर नजर डाल लेना जरूरी है.
एमसीएक्स पर इतना महंगा सोना सबसे पहले बात करते हैं एमसीएक्स (MCX) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत (Gold Price) में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि बीते 31 दिसंबर को 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम फ्यूचर गोल्ड की कीमत 76,748 रुपये थी, जो कि हफ्तेभर से भी कम समय में 77,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो ये 572 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है.
घरेलू बाजार में भी बढ़ा Gold Rate बात करें, घरेलू मार्केट की, तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक, यहां भी नए साल में सोने की कीमतों में उछाल आया है. बीते साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर, 2024 की सुबह 999 शुद्धता वाले सोने का भाव गिरकर 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था और शाम को इसका भाव 76,162 रुपये था. वहीं सप्ताह के आखिरी दिन इसका भाव चढ़कर 77,500 रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब नए साल के पहले हफ्ते के कारोबारी दिनों में ही सोना 1338 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.
1 जनवरी से लगातार बढ़ा दाम बात अगर नए साल में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में आए चेंज की करें, तो 31 दिसंबर को जहां सोने का भाव 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था. तो वहीं साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को इसकी कीमत में करीब 400 रुपये का उछाल आया और 10 ग्राम 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 76,538 रुपये पर पहुंच गया. 2 जनवरी को इसकी कीमत में और भी उछाल आया और ये 77,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके बाद शुक्रवार 3 जनवरी को इसमें और भी तेजी आई.
क्वालिटी के हिसाब से सोने की ताजा कीमत (IBJA के मुताबिक)
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर बताए गए सोने के रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बताए गए हैं. 3 फीसदी gst को शामिल करके और मेकिंग चार्ज मिलाकर ये बढ़ जाता है. बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.