Global Warming: Antarctica में टूटा दुनिया का सबसे बड़ा Iceberg, आकार के मामले में Delhi का तीन गुना
Zee News
ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) की वजह से अंटार्कटिका (Antarctica) को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां बर्फ की चादर का पिघलना जारी है. अब अंटार्कटिका में बर्फ के एक विशाल पहाड़ के टूटने की खबर सामने आई है.
लंदन: ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) की वजह से अंटार्कटिका (Antarctica) को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां बर्फ की चादर का पिघलना जारी है. अब अंटार्कटिका में बर्फ के एक विशाल पहाड़ के टूटने की खबर सामने आई है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड यानी आइसबर्ग (World's Largest Iceberg) बताया जा रहा है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी द्वारा ली गईं सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यह आइसबर्ग 170 किलोमीटर लंबा और करीब 25 किलोमीटर चौड़ा है. सीधे शब्दों में कहें तो आकार के मामले में यह दिल्ली का करीब तीन गुना है. सैटलाइट तस्वीरों के अनुसार, अंटार्कटिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित रोन्ने आइस शेल्फ (Ronne Ice Shelf) से यह विशाल बर्फ का टुकड़ा टूटा है. इस घटना को लेकर पूरी दुनिया खौफ में आ गई है, क्योंकि यदि इसी रफ्तार से बर्फीले पहाड़ पिघलते रहे तो बड़ा संकट आ जाएगा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि आइसबर्ग (Iceberg) A-76 टूटने के बाद अब वेडेल सागर पर तैर रहा है.More Related News