Global Warming के खिलाफ बनेगी रणनीति: Biden ने PM Modi सहित दुनिया के 40 नेताओं को किया आमंत्रित
Zee News
पर्यावरण संरक्षण में भारत के प्रयासों की पूरी दुनिया कायल है. कुछ वक्त पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की थी. जॉनसन ने कहा था कि ग्लोबल वार्मिंग से जंग में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई अहम कदम उठाए हैं.
वॉशिंगटन: ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. मौसम का लगातार बदलता मिजाज चेतावनी दे रहा है कि यदि जल्दी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे. हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि अब तमाम देश इस समस्या को गंभीरता से लेने लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) द्वारा वैश्विक जलवायु चर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी न्योता भेजा गया है. US President Joe Biden has invited 40 World leaders including India's Prime Minister Narendra Modi, to Leaders Summit on Climate to be held on April 22 & 23: White House बाइडेन प्रशासन अपनी पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है. आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) सहित 40 वैश्विक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी आयोजन का हिस्सा होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि समिट 22 और 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.More Related News