Ganga Dussehra Totke: एक छोटा सा टोटका दिलाएगा अपार धन-संपत्ति और अच्छी सेहत
Zee News
गंगा दशहरा बहुत बड़ा पर्व है. पापों से मुक्ति देने वाली गंगा के इस अवतरण दिवस पर कुछ टोटके करने से अपार धन मिलता है.
नई दिल्ली: सारे पापों का नाश करने वाली पवित्र नदी मां गंगा के धरती पर अवतरित होने के दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2021) के तौर पर मनाया जाता है. राजा भागीरथ की घोर तपस्या के बाद ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मां गंगा (Maa Ganga) धरती पर आईं थीं. इस साल गंगा दशहरा 20 जून 2021, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत लाभ होता है. हालांकि कोविड महामारी के कारण ऐसा करना उचित नहीं है, लिहाजा घर पर ही गंगाजल मिले पानी से स्नान करके भी पुण्य लाभ पाया जा सकता है. मां गंगा केवल पापों का नाश ही नहीं करती हैं, बल्कि उनकी पूजा-आराधना से धन-धान्य, खुशहाली भी मिलती है. गंगा दशहरा के दिन कुछ टोटके (Ganga Dussehra Ke Totke) करके आप भी धनवान बन सकते हैं.More Related News