Flights Ticket: दिवाली से पहले खुशखबरी... इतना सस्ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानिए कहां-कितना किराया
AajTak
घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.
दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है. हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है. यानी कि पिछले साल की तुलना में यात्री इस साल सस्ते में हवाई सफर कर रहे हैं.
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.
क्यों किराये में आई गिरावट? विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है. पीटीआई के मुताबिक, इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था. उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्य तौर से गो फर्स्ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था.
आलोक बाजपेयी ने कहा कि इस साल हमने कुछ राहत देखी है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा क्षमताएं जोड़ी गई हैं. इससे अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में खास रूट्स पर एवरेज एयर टिकट में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है.
इस रूट पर हवाई किराये में सबसे ज्यादा गिरावट खास रूटों पर तो हवाई किराये में कमी आई ही है, लेकिन एक खास रूट पर सबसे ज्यादा किराये में कमी आई है. विश्लेषण के अनुसार, औसत हवाई किराये में सबसे अधिक 38 प्रतिशत की गिरावट बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए आई है, जो पिछले साल के 10,195 रुपये से घटकर इस साल 6,319 रुपये रह गई है.
किस रूट पर अब कितना किराया?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.