Flight Suspended: इजरायल-हमास जंग की वजह से भारत को लेना पड़ा ये बड़ा फैसला, सरकार ने दी जानकारी
AajTak
Air India Flights: इजराइल-हमास जंग थम नहीं रही है और ये लंबी खिंच रही है. इसके चलते अब भारतीय विमानन कंपनी टाटा ग्रुप की Air India ने इजरायल के अपनी उड़ानों पर लगी रोक को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel-Hamas War) जारी है, दोनों ओर से बमबारी-गोलीबारी से दहशत का माहौल है. इस बीच Tata Group की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपनी सभी तेल अवीव फ्लाइट्स को और समय के लिए रोक दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जंग के बढ़ने के मद्देनजर एयर इंडिया ने फैसला किया है कि Tel Aviv के लिए अपनी शेड्यूल्ड फ्लाइट्स पर लगी रोक 2 नवंबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ाया जाए.
2 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ाई रोक पीटीआई की रिपोर्ट में एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से बुधवार को कहा गया कि तेल अवीव के लिए एयरलाइंस की निर्धारित उड़ानें अब 2 नवंबर तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. बीते 7 अक्टूबर को जब फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास (Hamas) ने इजरायल पर रॉकेट हमले शुरू किए थे और इसके जवाब में इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया था, तभी एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी शेड्यूल्ड उड़ानों को कैंसिल कर दिया था.
सप्ताह में 5 दिन है तेल अवीव फ्लाइट्स इजरायल-हमास जंग के शुरू होने के बाद से ही एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए कोई उड़ान नहीं भरी है. गौरतलब है कि एयरलाइ आमतौर पर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को राजधानी दिल्ली से तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. जंग से जिस तरह के हालास पैदा हुए हैं और इसमें और भी तमाम देशों की एंट्री होती जा रही है, ये हाल-फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है. ऐसे में उड़ानों के संचालन को और भी आगे बढ़ाए जाने की संभावना भी बनी हुई है.
सरकार ने क्यों चलाया ऑपरेशन अजय? इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है. इस के तहत एअर इंडिया ने अब तक कुछ उड़ानें जरूर संचालित की हैं. इस ऑपरेशन के तहत अब तक तेल अवीव से 1200 से ज्यादा लोगों की देश वापसी हो चुकी है. यहां बता दें भारत के इस महत्वपूर्ण अभियान में चार्टेड फ्लाइट्स को लगाया गया है, जो कि वहां बसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने में मदद कर रही हैं.
जल्द थमती नजर नहीं आ रही जंग फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले के जवाब में इजरायल ने उसके ठिकाने गाजा पट्टी को पूरी तरह से हवाई हमलों से तबाह कर दिया है. हालांकि, हमास के साथ अब हिजबुल्लाह और अन्य संगठन भी इजरायल के खिलाफ खड़े हो गए हैं. यही नहीं दोनों के बीच लगी आग अब सीरिया तक भी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी ओर इजरायल की ओर से हवाई हमलों के बाद ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू किया जा रहा है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.