Fight Against Corona: दुनिया के सबसे बड़े Cargo Plane ने मदद का सामान लेकर India के लिए भरी उड़ान
Zee News
दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान के रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में भेजा जाएगा. इससे पहले ब्रिटेन ने भारत को 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए थे.
लंदन: कोरोना (Coronavirus) से मुकाबले में भारत की मदद के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान (World’s Largest Cargo Plane) राहत सामग्री लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस विमान में 18 टन के तीन ऑक्सीजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर हैं. ब्रिटिश सरकार (UK Government) ने यह जानकारी देते हुए एक बार फिर स्पष्ट किया है कि संकट की इस घड़ी में वह भारत के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती रहेगी. इस विमान ने शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड से भारत के लिए उड़ान भरी. 18 टन का प्रत्येक ऑक्सीजन जेनरेटर एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है. ऐसे यह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने बताया कि हवाईअड्डे के कर्मियों द्वारा रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लोड की जा सकीं.More Related News