Farmer's Protest: नवंबर-दिसंबर तक खिंच सकता है आंदोलन, Rakesh Tikait ने दिए संकेत
Zee News
Rakesh Tikait On Farmer's Protest: राकेश टिकैत ने कहा, 'नए कृषि कानून (Farm Law's) से छोटे दुकानदार खत्म हो जाएंगे. केवल दो मॉल रहेंगे और व्यापारी वर्ग खत्म हो जाएगा. लघु उद्योग खत्म हो जाएंगे. वॉलमार्ट (Walmart) के आने पर साप्ताहिक बाजार (Weekly Market's) खत्म हो जाएंगे.'
प्रयागराज: किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Law's) के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (BKU) की अगुवाई में चल रहे आयोजन के इस साल दिसंबर तक चलने की संभावना जताई जा रही है. यह बात बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार को यहां कही. पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करने के बाद रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे टिकैत ने झलवा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आंदोलन के इस साल के आखिर यानी नवंबर-दिसंबर तक खिंचने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने बंगाल दौरे के बारे में टिकैत ने बताया, 'दिल्ली से सरकार के लोग पश्चिम बंगाल में किसानों से एक मुट्ठी अनाज मांग रहे हैं. हमने किसानों से कहा कि जब वे चावल दें तो अनाज मांगने वालों से कहें कि वे इस पर एमएसपी (MSP) भी तय करवा दें और 1850 रुपये का भाव दिला दें.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?