Fact Check: क्या नाक में नींबू का रस डालने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? जानें सच्चाई
Zee News
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच रोजाना सोशल मीडिया पर घरेलू नुस्खों की पोस्ट वायरल हो रही है. किसी में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का दावा किया जा रहा है तो किसी में कोरोना वायरस को मारने का. ऐसा ही एक दावा अब नींबू के रस को लेकर किया जा रहा है. क्या है इस दावे की सच्चाई, यहां जानें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी () जिस तेजी से भारत में रोजाना लाखों लोगों को संक्रमित कर रही है और रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है, उसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों में डर का माहौल है. हर कोई इस वक्त बस यही चाहता है कि वह किसी तरह इस वायरस से बचा रहे (Ways to stay protected from virus). ऐसे समय में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के घरेलू नुस्खे भी वायरल (Viral home remedies) हो रहे हैं जिसमें शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने से लेकर कोरोना वायरस को मारने तक का नुस्खा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से तुरंत ही खत्म हो जाएगा:- वीडियो में किया गया दावा है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से को खत्म किया जा सकता है हालांकि जरूरी नहीं हर नुस्खा आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो. कई बार बिना जांचे परखे इस्तेमाल की गई घरेलू चीजें भी सेहत के लिए खतरनाक या कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें नींबू के रस की दो बूंद नाक में डालने से () कोरोना वायरस को खत्म करने की बात कही जा रही है. दरअसल, ये एक वीडियो है जिसमें एक शख्य यह दावा कर रहा है कि नींबू के रस की 2-3 बूंदें नाक में डालने से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है (Claims of killing coronavirus) और यह एक रामबाण नुस्खा है. — PIB Fact Check (@PIBFactCheck)More Related News