FabIndia के Jashn-e-Riwaaz कैंपेन पर बवाल, #BoycottFabIndia की उठी आवाज
Zee News
#BoycottFabIndia Twitter पर ट्रेंड कर रहा है. इसके जरिए सोशल मीडिया यूजर FabIndia के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. लोगों में कंपनी के 'Jashn-e-Riwaaz' कैंपेन को लेकर गुस्सा है.
FabIndia कंपनी के 'Jashn-e-Riwaaz' कैंपेन पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर सुबह से #BoycottFabIndia टॉप ट्रेंड कर रहा है. ये विवाद क्लोथिंग, होम डेकोर और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया के ट्वीट- ‘हम प्यार और रोशनी के त्योहार का स्वागत कर रहे हैं. फैब इंडिया की तरफ से जश्न-ए-रिवाज कलेक्शन पेश है.' पर शुरू हुआ. नेताओं से लेकर आम लोग भी दीपावली को ‘जश्न-ए-रिवाज’ कहने पर आपत्ति जता रहे हैं. ट्विटर पर फैब इंडिया के बहिष्कार की मांग हो रही है. Deepavali is not Jash-e-Riwaaz. Very shameful statement by on Deepavali! This is a Hindu religious festival just as Christmas and EID is for others! This kind of statement shows a very deliberate attempt to subvert a religious festival!
इस मुद्दे पर बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने भी ट्वीट किया. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दीपावली पर्व जश्न-ए-रिवाज नहीं है. इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए. फैब इंडिया जैसे किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए.’ This deliberate attempt of abrahamisation of Hindu festivals, depicting models without traditional Hindu attires, must be called out. — Mohandas Pai (@TVMohandasPai)