Explainer: बचपन में सीखे कखग और ABCD... फिर अब तक कैसे याद हैं?
Zee News
How Brain Saves Memory: अक्सर हमें ऐसी कुछ चीजें याद रह जाती हैं, जो लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दिमाग कैसे कुछ चीजें याद रख लेता है? आइए, जानते हैं इसका जवाब...
नई दिल्ली: How Brain Saves Memory: इंसानी दिमाग काफी तेज होता है. एक 6-7 साल के बच्चे को कखग सिखाया जाता है, वह इसे 70 की उम्र तक भी याद रख लेता है. बचपन की चीजों को बुढ़ापे तक याद रखा जाए, ये कोई छोटी बात तो नहीं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका दिमाग इतनी पुरानी मेमोरी भी कैसे याद रख लेता है? बचपन में देखे जाने वाले कार्टून शोज के कैरेक्टर से लेकर कहानियों के किरदार तक हमें याद रहते हैं, आखिरी कैसे? आइए, जानते हैं कि दिमाग इतने लंबे समय तक मेमोरी को कैसे सेव कर लेता है.
More Related News