Exclusive: 'DNA या नार्को टेस्ट जो चाहो करा लो...', सीमा ने इन सवालों पर दिए चौंकाने वाले जवाब
AajTak
प्रेमी से मिलने की चाहत में अवैध रूप से सरहद पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर पर ISI एजेंट होने के आरोप लगे हैं. खुद पर लगे इस आरोप पर सीमा हैदर ने कहा है कि वो नोर्को टेस्ट से लेकर बच्चों का DNA करवाने को भी तैयार हैं, वो कोई एजेंट नहीं है और सिर्फ सचिन के लिए भारत आई है.
मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से सरहद पार कर प्रेमी सचिन से मिलने यूपी पहुंच गई. अब उसकी प्रेमी कहानी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में सुर्खियों में है.
हालांकि कुछ लोग उसके प्रेम कहानी पर सवाल उठा रहे हैं और उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं. ऐसे में सीमा हैदर ने आजतक से बात करते हुए उनपर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया है.
क्या वो ISI की जासूस हैं?
सीमा हैदर से पूछा गया कि क्या वो ISI की जासूस हैं? इस पर सीमा ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं ISI की एजेंट नहीं हूं, एजेंसी ने कई दिनों तक मुझसे पूछताछ की, अभी भी पूछताछ कर रही है, मैं नार्को टेस्ट करवाने को भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अपनी सत्यता साबित करने के लिए मैं अपने बच्चों का DNA टेस्ट करवाने को भी राजी हूं.'
सीमा से आजतक ने दूसरा सवाल ये पूछा कि क्या उन्हें हिंदू संस्कृति की ट्रेनिंग देकर पाकिस्तान से यहां भेजा गया है? इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सीमा ने कहा, 'अभी मैंने देखा की मेरी वजह से हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाया गया है. पाकिस्तान में ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान में आए दिन हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया जाता है, बस खबर अब दिखाई जा रही है.'
वहीं जब सीमा से पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान वापस जाएंगी? इस पर सीमा हैदर ने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान गई तो मुझे मार दिया जाएगा, कठमुल्ले लगातार मेरे खिलाफ वीडियो जारी कर रहे हैं.' उन्होंने खुद को सचिन की प्रेमिका बताते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी के पहले मुझसे 3 दिनों तक अलग-अलग एजेंसी ने पूछताछ की. बहुत शख्त पूछताछ हुई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.